Google Pixel 8a: जी हां अगर आपको भी गूगल का फोन पसंद है और आप इसके महंगे होने के कारण खरीद नहीं पाते है तो गूगल ने अपने उन मध्यमवर्गी ग्राहकों के लिए ये अपना नया बजट मिड रेंज फोन लॉन्च कर दी है जिसका नाम Google Pixel 8a हैं और अगर आपका भी इस गूगल के बेहतरीन और शानदार फोन में उत्साह है जानने की इच्छा है कि इसमें क्या स्पेसिफिकेशन है इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना पड़ेगा।
आप भलि भाती जानते होंगे की गूगल जो की एक सर्च इंजन है और वो अपने स्मार्टफोन के बारे में भी जाने जाते है और साथ ही गूगल ने यह करके भी दिखाया है उसने अपने ग्राहकों को कभी परेशान नहीं होने दिया। इस बेहतरीन फोन में आपको 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है साथ ही ई सिम का भी ऑप्शन मिलेगा ये स्मार्टफोन IP 67 dust/water resistant है।
Table of Contents
Google Pixel 8a Price in India:
Google ने अपने इस बेहतरीन और क्लासी फोन में ग्राहकों को भरपूर काम देने वाला प्रोसेसर एंड परफॉर्मेंस चिपसेट के साथ तगड़ा बैटरी बैकअप भी दिया है इस फोन को आप इसके Official Website पर चेक कर सकते है इसकी शुरुआती वेरिएंट 128GB 8GB RAM की कीमत 47999 एवम इसके टॉप 256GB 8GB RAM 52999 होने का अनुमान है।
Google Pixel 8a Specification:
इस दमदार मोबाइल फोन में परफॉर्मेंस से भरपूर बहुत सारी ऐसी चीज़ है जो की एंड्रॉयड सेगमेंट में अभी नया है जैसे 6.1 inches के OLED डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी और एंड्रॉयड का Android v14 पर बेस्ड है साथ ही इसमें Google Tensor G3 (4nm) का चिपसेट के साथ 1×3.0 Ghz cortex X- 3 & 4×2.45 Cortex- A 715 क्लॉक स्पीड वाला Nano Core का प्रोसेसर दिया जायेगा।
यह फ़ोन चार कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ओब्सीडियन , bay और एलॉय, प्रोसेलेन कलर शामिल होंगे, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नही मिलेगा साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 64 MP प्राइमरी कैमरा, 4492 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे ।👇
Category | Comments |
General | IP67 Dust/Water Resistant, e-sim |
Weight | 188g |
Display | 6.1 inch OLED Panel, 2000 nits peak brightness,120Hz refresh rate |
Always On Display, 1080×2400 pixel resolution | |
Camera | Rear- 64 MP + 13 MP with OIS and 120 degree Ultra wide,front – 13 MP |
Storage | 8 GB 128 GB, 8 GB 256 GB |
Colour | Obsidian, Porcelain ,Aloe,Bay |
Processor | Google tensor G3 (4nm) ,immortalis-G715s MC10 |
Battery & Storage | 4492 mAh Li-Polymer, PD3.0 , 7.5 wireless charger |
Sound | Stero Speaker, 3.5mm jack- No |
Google Pixel 8a Display:
Google Pixel 8a में आपको दूसरे फोन के मुकाबले बेहतर क्वॉलिटी का स्क्रीन देखने को मिलेगा, इसमें 6.1 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन रहेगा और 430ppi के पिक्सेल डेंसिटी मिलता है और साथ ही में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, यानी कैमरा सेटअप मिडिल में रहेगा, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, जो की आपके एक्सपीरियंस को और एन्हांस करेगा।
Google Pixel 8a Camera:
Google Pixel 8a ये फोन अपने कैमरा क्वॉलिटी में आईफोन को भी टक्कर दे देता है इसके पिक्सल रेजोल्यूशन दूसरे फोन से बहुत बेहतर है, इस के रियर में 64 MP + 13 MP(120 डिग्री ) का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें आपको OIS (कैमरा स्टेबिलिटी),कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, ड्यूल एलईडी फ्लैश, पिक्सल शिफ्ट और भी कई सार फीचर्स दिए जायेंगे, इसके प्राइमरी कैमरा से 4K @30/60fps,1080p@30/60/12/240fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 13 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो ब्यूटी मोड, ऑटो एचडीआर, पनोरमा के साथ 4K 30fps और 1080@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड होगा और फोटो एन्हांस के साथ आएगा।
Google Pixel 8a Battery & Charger:
गूगल के इस फ़ोन में आपको बड़ा और दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा, इसमें आपको 4492 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल PD 3.0 का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 35 मिनट का समय लगेगा, ऐसी बैटरी बैकअप देगा जो आपको निराश ना होने दे बैटरी के मुकाबले। इसमें 7.5W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Google Pixel 8a Ram & Storage:
गूगल के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने चलाने तथा परफॉर्मेंस को तगड़ा एवम डाटा स्टोर करने के लिए इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन आता है पहला 128GB 8GB रैम और 256GB 8GB का रैम इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, अभी कंपनी कुछ और वेरिएंट में इससे लॉन्च कर सकती है साथ ही इसमें कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलेगा।
Google Pixel 8a OS & Security Update:
बात करें इसकी एंड्रॉयड वर्जन अपडेट और सिक्योरिटी एन्हांसमेंट अपडेट की तो वो कंपनी के द्वारा अभी बताया नही गया है किंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में आपको 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट जो की वर्जन 16 तक होगा और सिक्योरिटी अपडेट्स 3 साल के दिए जाएंगे ताकि इसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े।
Read Also-108MP कैमरे cool फीचर्स के साथ आया Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन, Under 25,000 के साथ आया है
अगर आप भी मोबाइल फोन के शौकीन है या आपको भी कोई बजट लग्जरी फोन चाहिए तो इस स्मार्टफोन को एकबार जरूर चेक करें, अधिक जानकारी के लिए Official website। अगर आप हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट है या हमारे द्वारा लिखे लेख आप समझ पा रहे है तो कॉमेंट जरूर करें और साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल एवम व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े और ऐसी और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन ऑन करे।